बोल नहीं पा रहा था फैन तो इब्राहिम खान ने इशारों में समझाई बात, ''नवाब जूनियर'' के वीडियो ने छू लिया फैंस का दिल

Friday, Jul 25, 2025-11:44 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अब फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत कर दी है और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने के बाद अब उनकी दूसरी फिल्म ‘सरजमीन’ को 25 जुलाई 2025 से जियो सिनेमा (JioCinema) पर स्ट्रीम गई है। वहीं, फिल्म की रिलीज के बीच इब्राहिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनका व्यवहार और संवेदनशीलता सभी का दिल जीत रही है।
 
वायरल हो रहे वीडियो में इब्राहिम अली खान को एक पब्लिक प्लेस में देखा जा सकता है। वहां मौजूद फैंस उन्हें घेर लेते हैं, लेकिन उनमें से एक खास फैन के साथ उनका interaction लोगों का ध्यान खींच रहा है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यह फैन बोल नहीं सकता, लेकिन वह इशारों के ज़रिए इब्राहिम से बातचीत करने की कोशिश करता है। इब्राहिम भी पूरे धैर्य और समझदारी से उसे समझते हैं और इशारों में ही जवाब देते हैं। वे पूछते हैं कि क्या वह सुन सकता है, जिस पर फैन इशारे से जवाब देता है कि वह केवल इशारों में ही बात कर सकता है। इसके बाद इब्राहिम उसे गले लगाते हैं, फ्लाइंग किस देते हैं और साथ में फोटो भी क्लिक करवाते हैं।

यह प्यारा सा मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
इब्राहिम के इस नेक और शालीन बर्ताव ने लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

‘सरजमीन’ से मिला दर्शकों का प्यार
इब्राहिम की फिल्म ‘सरजमीन’ को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जिसमें इमोशन, एक्शन और देशभक्ति की झलक देखने को मिलती है। पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल जैसी प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ इब्राहिम की एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News