Brain Teaser IQ Test: दौड़ाएं दिमाग के घोड़े..10 सेकंड में सॉल्व करें यह पजल

Friday, Apr 18, 2025-04:22 PM (IST)


मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन दिमागी पहेली वायरल होती रहती हैं। वहीं अब इंस्टाग्राम के थ्रेड्स पर एक दिमागी पहेली शेयर की गई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।यहां एक मैचस्टिक पजल दिया गया है, जिसे सॉल्व करने के लिए 10 सेकंड का समय है। अगर ​आपको भी दिमाग लगाने वाले ऑनलाइन गेम पसंद हैं, तो जरा इसे ट्राई करें।

PunjabKesari

 

इस ब्रेन चैलेंज को अभी तक बहुत कम लोग ही जीत सके हैं क्या आपमें है दम? अभी आप जो चित्र देख रहे हैं उसमें 8+3=3 लिखा है जबकि 8+3=11 होता है तो इस इक्वेशन को सॉल्व करने के लिए आपको किसी एक मैचस्टिक को हिलाना है और उसे एक जगह से दूसरी जगह कर लेना है। ध्यान से यह मैचस्टिक ऐसे मूव करनी है कि कोई न कोई सही इक्वेशन बन जाए।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए