स्टनिंग लुक में एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं इलियाना, ट्यूब टाॅप फ्लाॅन्ट की टोन्ड बाॅडी
Thursday, Oct 29, 2020-04:15 PM (IST)
मुंबई: 'बर्फी गर्ल' यानि इलियाना डिक्रूज को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर के ट्यूब टाॅप और और ब्लू डेनिम में स्टनिंग नजर आईं। उन्होंने अपने इस लुक डेनिम जैकेट से कंप्लीट किया था। कोरोना के कहर को देखते हुए इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को मास्क लगा रखा था। ब्लैक शेड्स और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। ट्यूब टाॅप में इलियाना अपनी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं। इलियाना की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। आइए डालते हैं इलियाना डिक्रूज की तस्वीरों पर एक नजर....
वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना आखिरी बार फिल्म 'पागलपंती' में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ उर्वशी रौलेता, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और पुलकित सम्राट जैसे कई स्टार्स थे। फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी।