उड़ने की आशा में खुलेंगी रोशनी की पोल, कंवर ढिल्लों ने किए धमाकेदार खुलासे

Wednesday, Dec 17, 2025-03:37 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। स्टार प्लस के लोकप्रिय शो उड़ने की आशा में अब कहानी और भी रोमांचक होने वाली है। आने वाले एपिसोड्स में ऐसे बड़े खुलासे होंगे, जो पूरी कहानी को नया मोड़ दे देंगे। शो में सचिन का किरदार निभा रहे कंवर ढिल्लों ने इन आने वाले जबरदस्त एपिसोड्स को लेकर बात की है और बताया है कि आगे की घटनाएं न सिर्फ किरदारों की ज़िंदगी बदलेंगी, बल्कि परिवार के रिश्तों पर भी गहरा असर डालेंगी।

रोशनी के बड़े खुलासे को लेकर कंवर ने बताया कि सच किसी लंबे भाषण या ड्रामेटिक कबूलनामे से सामने नहीं आएगा, बल्कि एक के बाद एक पोल खुलने से सब साफ होगा। उन्होंने कहा, “रोशनी खुद कोई बड़ा खुलासा नहीं करेगी, बल्कि वो पकड़ी जाएगी। ये सच सामने आएगा कि वो अमीर नहीं है, दुबई से नहीं है, उसका नकली चाचा है और धीरे-धीरे सारी बातें खुलती चली जाएंगी। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी थी तो मैं हैरान रह गया था, और अब वो वक्त आ गया है। आगे आने वाले एपिसोड इतने दमदार होंगे कि लोग अपनी सीट से हिल नहीं पाएंगे।” कंवर ने ये भी कहा कि इस ट्रैक को लेकर कास्ट ही नहीं, दर्शक भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि आगे क्या होने वाला है।

उन्होंने आगे बताया कि इन खुलासों का असर पूरे परिवार पर गहराई से पड़ेगा। कंवर ने कहा, “रोशनी की वजह से पूरे परिवार के रिश्ते हिल जाएंगे। सचिन को शुरू से ही अपने दिल की आवाज़ पर भरोसा था, उसे पहले दिन से पता था कि रोशनी झूठी है। अब जब उसके पास सारे सबूत आ जाएंगे, तो ये उसके लिए सोने पर सुहागा जैसा होगा।” कंवर ने यह भी इशारा किया कि आगे कड़े टकराव और भावनात्मक हालात देखने को मिलेंगे, खासकर रोशनी के बाबा की बैको, तेजस और बाकी परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तों में।

आगे के एपिसोड्स को लेकर कंवर ने दर्शकों को भरोसा दिलाया और कहा, “आगे दर्शकों को लगातार एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स होंगे और हर पल रोमांच से भरा रहेगा। जो आने वाला है, वो सच में पागलपन भरा है। प्रोमो को जैसा रिस्पॉन्स मिला है, वही हम चाहते थे, और आगे के एपिसोड्स दर्शकों को उससे भी ज़्यादा हैरान कर देंगे।”

22 दिसंबर को रात 8:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर उड़ने की आशा देखना न भूलें।

 


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News