भारत की इस ट्रेन में है चलता फिरता स्पा और जिम, विदेशी व्यंजन चखते ही चेहरे पर आ जाएगी स्माइल

Tuesday, Jan 07, 2025-04:57 PM (IST)

मुंबई: भारत की पहली और एकमात्र लग्जरी ट्रेन 'गोल्डन चैरियट' ने यात्रियों को शाही अनुभव का तोहफा दिया है। यह ट्रेन कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के प्रमुख आकर्षणों को कवर करते हुए यात्रियों को भव्यता और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ती है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई शेफ और कंटेंट क्रिएटर सारा टॉड ने इस ट्रेन के अंदर का वीडियो दिखाया  जिसमें स्पा, जिम, शानदार भोजन और आरामदायक केबिन शामिल हैं।

 

 सारा टॉड ने इंस्टाग्राम पर लिखा-'साउथ इंडिया की सबसे शानदार ट्रेन की सवारी....गोल्डन चैरियट पर आपका स्वागत है। इसके शाही डिब्बों में कदम रखते ही यह सफर अनोखा लगने लगता है। विंटेज डायनिंग कारों में परोसे जाने वाले लजीज भोजन, आरामदायक केबिन और हर कोने में शाही सजावट के साथ यह सफर बेहद खास है।' 

View this post on Instagram

A post shared by SARAH TODD (@sarahtodd)

गोल्डन चैरियट का किराया अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्रति रात ₹61,000 से शुरू होता हैय़। 5 से 12 साल के बच्चों के लिए आधा किराया लागू होता है. इस कीमत में यात्रियों को एक ऐसा अनुभव मिलता है जो इतिहास, शाही भव्यता और आधुनिकता का अनोखा मिश्रण है।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News