The Mountain Story: हिमाचल की वादियों में कंगना रनौत ने खोला अपना कैफे, दिखाई पहाड़ी खाने से लेकर पिज्जा-पास्ता की झलक
Thursday, Feb 06, 2025-10:43 AM (IST)
मुंबई:हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्टिंग, डायरेक्टिंग और फिल्म मेकिंग में हाथ आजमाने के बाद अब बिजनेस में हाथ आजमाया है। जी हां, कंगना ने हिमाचल की वादियों में एक कैफे खोला है। कंगना ने ये कैफे टूरिस्ट सिटी मनाली में खोला है इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
वीडियो में कंगना का वॉइस ओवर है, जिसमें वो कह रही हैं कि 'यह कहानी है ओस की उस बूंद की, जो देवदार के पत्तों पर बर्फ बनकर ठहर गई। ये कहानी है बचपन में मां की रसोई से आती खाने की खुशबू की, जो मेरे जहन में घुल गई। ये कहानी है मेरे और आपके रिश्ते की, जो पसंद से प्यार और अब परिवार बन गया। ये कहानी है आपकी और मेरी... The Mountain Story।
कंगना रनौत के कैफे में हिमाचल प्रदेश के समृद्ध स्वाद और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस कैफे को पहाड़ी शैली में निर्मित घरों की तर्ज पर बनाया गया है और इसमें लकड़ी और पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।
14 फरवरी को है उद्घाटन
यह कैफे मनाली के प्रीणी में खोला गया है और यहां पर वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को कैफे का उद्घाटन किया जाएगा। शहर के लेफ्ट बैंक में चार किमी की दूरी पर यह कैफे है। उन्होंने लिखा कि एक बचपन का सपना साकार हो रहा है। हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे। 'द माउंटेन स्टोरी', यह एक प्रेम कहानी है। वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी को खुलने वाला 'द माउंटेन स्टोरी' सिर्फ खाने की जगह नहीं है यह विरासत और दिल का उत्सव है।