Miami की सड़कों पर कूल लुक में स्पाॅट हुईं इरीना शायक, शाॅर्ट्स में फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स

Monday, Dec 11, 2023-03:26 PM (IST)

लंदन: एक्ट्रेस इरीना शायक किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनकी बोल्ड तस्वीरें अक्सर सोशल मीजिया पर तहलका मचाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं,जिनमें उनका कूल लुक देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो इरीना व्हाइट क्राॅप टाॅप और ब्लैक शाॅर्ट्स में कूल दिख रही हैं। इस शाॅर्ट्स में वह अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं।PunjabKesari

ओपन हेयर्स और ब्लैक शेड्स इरीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो इरीना ने साल 2014 में फिल्म Hercules से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2016 में एक्ट्रेस  Inside Amy Schume नजर आईं। इसके अलावा हसीना कई वीडियो गेम्स में भी काम कर चुकी हैं।

PunjabKesari

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News