करोड़ों का कर्ज, तबाह हुआ करियर..तंगहाली से जूझ रहे ''आयरन मैन 2'' के विलेन मिकी राउरके, छलका दर्द

Friday, Apr 11, 2025-10:14 AM (IST)

मुंबई. हॉलीवुड फिल्म 'आयरन मैन 2' में विलेन का किरदार निभाने वाले फेमस एक्‍टर मिकी राउरके इस वक्त बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक बातचीत में खुलासा किया कि वह कैसे तंगहाली से जूझ रहे हैं। उन्हें कोई भी फिल्‍म ऑफर नहीं हो रही है। एक्टर ने अपना दर्द शेयर करते हुए कहा कि उन्‍हें लगता है कि उनका एक्‍ट‍िंग करियर भी तबाह हो चुका है।

 

हॉलीवुड स्टार मिकी राउरके इन दिनों रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते कई साल से उन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है। COVID महामारी और फिर सात महीने की एक्‍टर्स की हड़ताल के बाद उनके पास अपने बिलों का भुगतान करने के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्‍होंने बैंक से $500,000 यानी करीब 4.30 करोड़ रुपए का कर्ज लिया। इसके बाद भी जब कहीं से कोई काम नहीं मिला तो उन्हें 'बिग ब्रदर' शो में हिस्सा लेना पड़ा। वरना उनके पास एक घटिया फिल्‍म का ऑफर ही बचा था।

PunjabKesari

 

मिकी ने आगे बताया- ‘मेरा करियर बिल्कुल बर्बाद हो चुका है। अब मुझे ए-लिस्ट फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। इसका जिम्मेदार भी मैं खुद को ही मानता हूं। मैंने अपने जीवन में बहुत सारी गलतियां की हैं, जिस कारण मेरा खुद का जहाज डूब गया है। इसके लिए कोई और नहीं बल्कि मैं ही दोषी हूं।

 

एक्टर ने कहा- मैं दूसरा मौका पाने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि निर्देशक मुझे मेरे पुराने नाम या छवि से नहीं, बल्कि आज मैं जो हूं, उस नजर से देखें।

बिग ब्रदर के बारे में बात करते हुए मिकी ने कहा कि इस शो के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता था। उन्होंने सोचा था कि वे घर में सिर्फ चार दिन ही रहेंगे।

बता दें, मिकी राउरके को साल 2008 में 'द रेसलर' फिल्म के लिए को ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News