अनन्या से ब्रेकअप के बाद गोवा की मॉडल जॉर्जिना के लिए धड़का आदित्य रॉय कपूर का दिल! लेटेस्ट तस्वीर देख यूजर्स ने किए कमेंट

Thursday, Jul 10, 2025-01:09 PM (IST)

मुंबई: अदित्य राॅय कपूर अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसी बीच कहा जा रहा है कि आदित्य को एक बार फिर से प्यार हो गया है। ये सवाल इस वक्त हर किसी के जहन में घूम रहा है।

PunjabKesari

दरअसल ये ख्याल लोगों के जहन में तब से आना शुरू हुआ जब आदित्य ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की, जिसमें व्हाइट नेल पॉलिश लगी एक महिला का हाथ दिख रहा है।तेज नजर वाले यूजर्स ने तुरंत लड़की का हाथ नोटिस किया। यूजर्स का कहना है कि उनकी नई गर्लफ्रेंड गोवा की मॉडल जॉर्जिना डिसिल्वा हैं।

PunjabKesari


एक्टर की पोस्ट में घर की तस्वीरों के अलावा, दो महिलाओं के साथ फुटबॉल खेलते हुए उनका एक वीडियो भी दिखाई दे रहा है। वहीं एक तस्वीर में एक महिला हाथ में स्नैक पकड़े हुए नजर आ रही है।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

ऐसे में कुछ यूजर्स का दावा है कि यह मिस्ट्री गर्ल गोवा की एक मॉडल जॉर्जिना डिसिल्वा हैं। एक यूजर ने लिखा-'वह जॉर्जिना डिसिल्वा हैं।'एक अन्य ने लिखा-'दोस्तों, जिस लड़की को उन्होंने सॉफ्ट-लॉन्च कहा है वह जॉर्जिना डिसिल्वा हैं!' 

View this post on Instagram

A post shared by G ❥ (@georginadsilva)

इतना ही नहीं लोगों ने नॉटिस किया कि जॉर्जिया ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में सफेद रंग की नेल पॉलिश लगाई हुई है। वहीं आदित्य और जॉर्जिया एक-दूसरे को फॉलो भी करते हैं और एक-दूसरे की इंस्टा पोस्ट को लाइक भी करते हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by @adityaroykapur


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News