जन्नत से ब्रेकअप के बाद BB 13 की इस हसीना को डेट कर रहे हैं फैजू! हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट
Wednesday, Jul 16, 2025-01:32 PM (IST)

मुंबई: टिकटॉक से टीवी वर्ल्ड में एंट्री करने वाले फैजू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। खबरों की मानें को मिस्टर फैजू एक वक्त में टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर को डेट कर रहे थे लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो गया। वहीं अब लग रहा है कि ब्रेकअप के बाद फैजू को उनका नया प्यार मिल गया है।
दरअसल, फैजू को हाल ही में हाल ही में BB 13 की एक हसीना के साथ हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया। ये हसीना और कोई नहीं बल्कि शेफाली बग्गा हैं। सामने आए वीडियो में दोनों हाथों में हाथ डाले सड़क पर चलते हुए नजर आए।
इतना ही नहीं इसमें शेफाली के हाथों में गुलाब के फूल भी नजर आए। शेफाली जहां रेड ड्रेस में कहर ढा रही थी। वहीं फैजू व्हाइट टीशर्ट में दिखे। दोनों पैपराजी को देखते हुए बल्श भी करते दिखे।
बता दें कि शेफाली बग्गा ने ‘बिग बॉस 13’ से फेम हासिल किया था. जो शो के पहले फिनाले में बाहर हो गई थी फिर वाइल्डकार्ड बनकर वापिस भी लौटी थी लेकिन इसके बाद भी उनका सफर शो में ज्यादा नहीं चल पाया।वहीं फैजू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आखिरी बार वो कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में नजर आए थे।