शादी के 15 साल बाद आई रिश्ते में दरार! अलग हो रहे हैं माही विज और जय भानुशाली! इस चीज से मिला हिंट
Tuesday, Jul 01, 2025-10:34 AM (IST)

मुंबई: जय भानुशाली और माही विज टीवी की दुनिया में सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों की लव स्टोरी भी बहुत प्यारी है और इनकी कहानी आज भी कपल के फैंस को जरूर याद होगी
लेकिन अब दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं।
जी हां, कहा जा है कि शादी के 15 साल बाद कपल के रिश्ते में दरार आ गई है। ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब माही विज ने अपने एडॉप्टेड बेटे राजवीर का जन्मदिन मनाया और उसमें जय भानुशाली शामिल नहीं हुए थे।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर काफी समय तक कपल को साथ नहीं देखा गया। कपल ने अभी भी अपने तलाक की खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है हालांकि इन अफवाहों से फैंस में खलबली मची हुई है।
जय भानुशाली की माही विज से मुलाकात एक क्लब में हुई थी।तीन महीने के अंदर माही ने जय की जिंदगी बदल दी। 31 दिसंबर 2009 को जय ने उन्हें प्रपोज किया। 2010 में कपल ने साथ फेरे लिए। 2019 में शादी के 9 साल बाद कपल ने पहले बच्चे का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने तारा भानुशाली रखा।