चौथी बार शादी के बंधन में बंधी किम कार्दशियन ! मालिबू बीच में हैंडसम को-स्टार संग LipKiss करते की तस्वीरें वायरल

Thursday, Feb 13, 2025-03:59 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अक्सर अपने फैशन स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार वह सुर्खियों में अपनी शादी को लेकर हैं। दरअसल, किम की अपने हैंडसम को-स्टार संग कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि तीन बार शादी कर चुकीं किम फिर वेडिंग कर रही हैं। अगर आप भी कुछ यही सोच रहे हैं तो हम आपको बता देंगी ऐसा कुछ नहीं  है।

PunjabKesari

 

दरअसल, किम  कार्दशियन मालिबू में एक रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान अपने हैंडसम को-स्टार से शादी रचाई है।  यह सीन उनके नए रयान मर्फी सीरीज, 'ऑल्स फेयर' के लिए फिल्माया गया।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में 44 वर्षीय रियलिटी स्टार जो इस सीरीज में एक शक्तिशाली ऑल-फीमेल लॉ फर्म का हिस्सा बनी हैं को 32 वर्षीय मॉडल और 'नो हार्ड फीलिंग्स' के अभिनेता मैथ्यू नॉसका के साथ लिप-लॉक करते हुए देखा गया। 

PunjabKesari

तीन बार शादी कर चुकीं किम ने इस सीन में एक स्ट्रैपी व्हाइट वेडिंग ड्रेस और वेल पहनी थी जिसमें उनके फेमस कर्व्स बखूबी से फ्लाॅन्ट हो रहे थे। नोस्ज़का पाउडर ब्लू सूट और सफ़ेद शर्ट में बहुत ही हैंडमस दिख रहे हैं।

PunjabKesari

तस्वारों में आप देख सकते हैं कि किम ने उन्होंने नॉसका का हाथ थामा है। बीच किनारे पहले दोनों ने  साथ डांस किया और फिर एक रोमांटिक किस भी शेयर की। इस दौरान मैथ्यू ने उन्हें खुशी-खुशी हवा में उठाकर मजेदार अंदाज में पोज़ भी दिया। 

PunjabKesari

पर्सनल लाइफ की बात करें तो मैथ्यू नॉसका की सगाई एक्ट्रेस और मॉडल इनाना सार्किस से हो चुकी है। कपल की चार साल की बेटी भी है।

PunjabKesari

 

वहीं किम कार्दशियन अपने पूर्व पति कान्ये वेस्ट से 4 बच्चे हैं।  इससे पहले वह क्रिस हम्फ्रीज़ और डेमन थॉमस से भी शादी कर चुकी हैं।उनके एक्स-बॉयफ्रेंड्स की लिस्ट में पीट डेविडसन और ओडेल बेकहम जूनियर भी शामिल हैं।

PunjabKesari

वहीं 'ऑल्स फेयर' की बात करें तो इसमें किम के साथ नीसी नैश, ग्लेन क्लोज़, सारा पॉलसन, नाओमी वॉट्स और तेयाना टेलर जैसे स्टार्स भी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। यह सीरीज एक शक्तिशाली ऑल-फीमेल लॉ फर्म पर केंद्रित होगी जिसमें किम एक स्टील-हार्टेड डिवोर्स लॉयर की भूमिका निभा रही हैं।

PunjabKesari

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News