माहिरा शर्मा की लाइफ में प्यार की एंट्री, पारस छाबड़ा से ब्रेकअप के बाद चोरी छिपे इस क्रिकेटर को कर रही हैं डेट !

Wednesday, Nov 27, 2024-11:57 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 13' की माहिरा शर्मा तो आप सबको याद ही होगी। शो के दौरान उनकी पारस छाबड़ा संग गहरी दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो से बाहर आने के बाद माहिरा और पारस की लव स्टोरी शुरू हुई थी लेकिन हाल ही में ये जोड़ी अलग हो गई है।

PunjabKesari

वहीं अब लग रहा है कि माहिरा की लाइफ में फिर से प्यार ने दस्तक दे दी है। जी हां, हसीना का नाम एक इंडियन क्रिकेटर से नाम जुड़ रहा है।

PunjabKesari

ये इंडियन क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि मोहम्मद सीराज हैं।  रूमर्स फैले हुए हैं कि एक्ट्रेस गुपचुप इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सीराज को डेट कर रही हैं। ये रूमर्स तब फैले जब क्रिकेटर ने माहिरा शर्मा की एक फोटो को लाइक किया था। 

PunjabKesari

 

सीराज ने माहिरा की जिस फोटो को लाइक किया था उसमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में बला की हसीन लग रही हैं। माहिरा की इस तस्वीर पर फैंस भी फिदा हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है क्योंकि मोहम्मद सीराज ऐसे ही किसी भी एक्ट्रेस की फोटो लाइक नहीं करते हैं। इन डेटिंग रूमर्स पर  माहिरा और मोहम्मद सीराज में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। 


 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News