फिर महाकुंभ पहुंचीं ममता कुलकर्णी: महामंडलेश्वर बनते ही भस्म से किया श्रृंगार!
Monday, Feb 03, 2025-10:23 AM (IST)
मुंबई: बी-टाउन की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक रहीं ममता कुलकर्णी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर बनाई गईं हालांकि महज 7 दिनों में ही उनसे ये ये पदवी छीन ली गई। अब उनपर चल रहे हंगामे और विरोध के बीच ममला कुलकर्णी एक बार फिर महाकुंभ में पहुंच गई हैं।
उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसे देखकर लग रहा है कि उन्हें महामंडलेश्वर का पद वापस मिल गया है। उनकी ये तस्वीर भस्म से श्रृंगार करते की है। उनके साथ उनकी गुरु लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी हैं हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है मगर ताजा तस्वीर से काफी कुछ बयां हो रहा है।
महामंडलेश्वर बनने के बाद ममता कुलकर्णी ने पहली बार भस्म से श्रृंगार किया। इस तरह पूर्व एक्ट्रेस ने 23 साल पुरानी शपथ तोड़ दी,जो उन्होंने संन्यास का जीवन अपनाने के बाद खाई थी। ममता कुलकर्णी ने अपने चेहरे पर भस्म लगाकर श्रृंगार किया जिससे उनका चेहरा सफेद पड़ गया।किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें आशीर्वाद दिया जो उनकी आध्यात्मिक गुरु भी हैं।
पूर्व एक्ट्रेस ने 'आप की अदालत' में बताया कि वे 23 साल बाद भारत सिर्फ महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंची थीं। वे अपनी इच्छा से महामंडलेश्वर नहीं बनी हैं यह सब भगवान की मर्जी से हुआ है।
ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर जब बागेश्वर धाम सरकार और रामदेव बाबा ने सवाल उठाए तो उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा कि वे 23 सालों से तपस्वियों की तरह जीवन गुजार रही हैं जिनमें से 12 साल कड़ी तपस्या में बीते थे। उन्होंने 23 साल से श्रृंगार नहीं किया था।
ममता कुलकर्णी पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होने के आरोप लगे थे। उनका नाम विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग्स तस्करी में भी आया था मगर कोर्ट के फैसले के बाद वे सभी आरोपों से मुक्त हो गई हैं। उनके इसी जीवन के चलते उनके आध्यात्मिक सफर पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।