जयपुर में इस एक्टर संग सगाई करने वाली हैं 22 साल की Reem Sheikh !

Saturday, May 24, 2025-09:21 AM (IST)


मुंबई: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रीम शेख इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बी-टाउन के गलियारों में खबरें हैं कि 22 की रीम शेख जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने वाली है। खबर है कि वह जल्द ही जयपुर में सगाई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर खबर थी कि रीम शेख  राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक्टर कृष गुप्ता संग सगाई करने वाली हैं। इस खबर ने लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

PunjabKesari

 

वहीं मामले की सच्चाई जानने के लिए जब एक चर्चित वेबसाइट ने रीम शेख से जुड़ने की कोशिश की। जब उनसे इस सिलसिले में सवाल किया गया तो उन्होंने खबर को महज अफवाह बताया। रीम शेख ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- "आखिरकार ये सब सिर्फ और सिर्फ अफवाह हैं। मैं सगाई नहीं कर रही हूं।"

PunjabKesari

बता दें कि रीम शेख ने अपने इंटरव्यू में साफ किया है कि वह 30 साल की उम्र से पहले ही शादी कर लेंगी। उन्होंने इस सिलसिले में कहा था- "मैं उनमें से नहीं हूं जो 30 और 35 में शादी करे। मैं 30 से पहले पहले शादी करना चाहती हूं। मैं मेरा एक परिवार चाहती हूं, शादी करना चाहती हूं और प्यार करना चाहती हूं। यही मेरा प्लान है।"

PunjabKesari

 रीम शेख इन दिनों 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही हैं, जहां वह अली गोनी के साथ कुकिंग की परीक्षा देती नजर आती हैं। रीम शेख ने बीते काफी वक्त से टीवी सीरियल्स से दूरी बनाई हुई है हालांकि वह म्यूजिक वीडियोज में खूब हाथ आजमा रही हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News