क्या ऐश्वर्या और श्रीमा राय के रिश्ते में आई खटास? बच्चन परिवार को किया फॉलो मगर ऐश्वर्या को किया इग्नोर

Sunday, Dec 01, 2024-03:28 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के निजी जीवन को लेकर इन दिनों कई अफवाहें चल रही हैं। ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन की शादी में दरार की खबरें और ऐश्वर्या के ससुराल, यानी बच्चन परिवार के साथ उनके रिश्ते पर भी सवाल उठ रहे हैं। इन अफवाहों के बीच अब एक नई खबर सामने आई है, जो और भी चौंकाने वाली है।

ऐश्वर्या को सोशल मिडिया पर फॉलो नहीं करती 

ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या और श्रीमा के रिश्ते में कुछ खटास आ गई है। दरअसल, श्रीमा राय ने ऐश्वर्या को अपने इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं किया है। यह बात सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, क्योंकि दोनों के बीच रिश्ते को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे थे।

कौन-कौन से बच्चन परिवार के सदस्य को फॉलो करती हैं श्रीमा राय?

श्रीमा राय ने ऐश्वर्या को तो इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं किया, लेकिन बच्चन परिवार के अन्य 5 सदस्यों को फॉलो किया है। इनमें सबसे पहले अमिताभ बच्चन, फिर अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा का नाम शामिल है। इन पांचों को श्रीमा इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं, जबकि ऐश्वर्या को नहीं।

View this post on Instagram

A post shared by Shrima Rai 🧿 (@shrimarai)

श्वेता बच्चन से रिश्ते में है अच्छा तालमेल

श्रीमा और श्वेता बच्चन के बीच अच्छे रिश्ते हैं। श्वेता ने श्रीमा को उनके जन्मदिन पर फूल भी भेजे थे, जिससे यह साबित हुआ कि दोनों के बीच एक मजबूत बॉन्ड है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ऐश्वर्या और उनकी भाभी श्रीमा के रिश्ते में दरार की असली वजह क्या है।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News