शिरडी के साईं बाबा के दरबार पहुंची बॉलीवुड की 'खल्लास गर्ल', दोनों हाथ जोड़ लिया ईशा कोप्पिकर ने लिया आशीर्वाद
Sunday, Nov 16, 2025-03:55 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की 'खल्लास गर्ल' यानी एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर न सिर्फ अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं, बल्कि अपने लुक्स से भी सुर्खियां बटोरती हैं। वहीं, हाल ही में इस एक्ट्रेस ने शिरडी के साईं बाबा के दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। फैंस ईशा की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

ईशा कोप्पिकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'शिरडी गई... दिल भरा हुआ है, मन हल्का और ऊर्जा उज्ज्वल महसूस हो रही है।'

इन तस्वीरों में ईशा साईं बाबा का आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं और बाबा की भक्ति में मगन दिख रही हैं।

इस दौरान वह पिंक कलर के अनारकली सूट में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने ऊपर से ट्रस्ट की ओर से मिला पीला शॉल भी कैरी किया है। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रही हैं।

ईशा कोप्पिकर का करियर
करियर की बात करें तो ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्हें फिल्म 'कंपनी' के 'खल्लास' गाने से काफी पॉपुलैरिटी मिली और वह 'खल्लास गर्ल' के नाम से फेमस हो गईं।
