''ये एक बुरी नजर थी..युविका चौधरी ने कबूली प्रिंस संग अनबन की बात, बताया कैसे संभाला रिश्ता

Monday, Oct 27, 2025-01:41 PM (IST)

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी कुछ दिनों पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में आए थे। उनके पहले बच्चे, एकलीन के जन्म के तुरंत बाद ही अफवाहें फैलने लगी कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी कई बार दोनों को एक साथ देखा गया। वहीं, अब हाल ही में युविका चौधरी ने पति प्रिंस से अलग होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, हाल ही में युविका चौधरी ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के एक व्लॉग में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। इस नए एपिसोड में, युविका, सुनीता के साथ एक मंदिर जाती हैं, जहां दोनों चर्चा करती हैं कि कैसे नजर (बुरी नजर) जीवन के विभिन्न पहलुओं पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।

 


सुनीता आहुजा कहती हैं- "मुझे पता चल जाता है कि मुझ पर, मेरे बच्चों पर या मेरे परिवार पर किसकी बुरी नजर है या कौन काला जादू करता है। मुझे यह आभास हमेशा होता है। परिवार के अंदर और बाहर भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी बुरी नजर होती है। आज गोविंदा और मैं इंडस्ट्री के सबसे अच्छे कपल हैं; यह बात सबको पता है। हमने साथ में बहुत काम किया है, और अक्सर परिवार को ही बुरी नजर लग जाती है जब वह अपनी पत्नी और बच्चों की बात मानता है। मैं हमेशा अपने परिवार को दोष देती हूं क्योंकि वे दूसरों को खुश नहीं देख सकते।"

फिर सुनीता युविका से पूछती हैं कि उन्होंने कुछ समय पहले सुना था कि युविका और प्रिंस की शादी में भी कुछ अनबन चल रही थी क्या असलियत में ऐसा कुछ था? इस पर युविका कहती हैं, "यह बुरी नजर थी। जब आप लोगों की नजरों में इतने ज्यादा आ जाते हैं, तो आपकी एनर्जी बदल जाती है।"

सुनीता ने पूछा कि इस मुश्किल दौर से उन्होंने कैसे निपटा, तो युविका ने कहा, "मैंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया। मैं आध्यात्मिक हो गई और खुद से प्यार करने लगी, जिससे मुझे उन समस्याओं से उबरने में मदद मिली।" इस पर सुनीता ने कहा, "यह सब एक दौर है। जो होना तय है, उसे कोई नहीं रोक सकता। जो कोई भी घर तोड़ने की कोशिश करेगा, भगवान उसे सज़ा देंगे, और हम उसे देखेंगे।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News