सरगुन मेहता के लिए मुश्किल था ‘सौंकन सौंकने 2’ में डबल रोल निभाना

Friday, May 23, 2025-03:44 PM (IST)

जालंधर (नेहा मनहास) – पंजाबी फिल्म ‘सौंकन सौंकने 2’ दुनियाभर में 30 मई 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में एमी विर्क, सरगुन मेहता और निमरत खैहरा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन समीप कंग ने किया है और इसकी कहानी अमरदीप सिंह द्वारा लिखी गई है।

फिल्म को लेकर मुख्य कलाकारों सरगुन मेहता और निमरत खैहरा ने कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं। सरगुन मेहता ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में डबल रोल निभाया है, जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। उनके मुताबिक, ‘नसीब कौर’ का किरदार निभाना ही मुश्किल था क्योंकि वह एक ज़िद्दी पंजाबी महिला है, जैसा अनुभव उन्होंने कभी ज़िंदगी में नहीं किया था। वहीं दूसरी ओर, ‘मोनीका’ का किरदार पूरी तरह काल्पनिक है, जो एक इटैलियन लड़की है और अंग्रेज़ी, इटैलियन और पंजाबी तीनों भाषाएं बोलती है। सरगुन ने कहा कि इन दोनों किरदारों को स्क्रीन पर अलग-अलग दिखाना और महसूस कराना उनके लिए बहुत कठिन रहा।

दूसरी ओर, निमरत खैहरा का कहना है कि चाहे कोई कलाकार 100 फिल्में भी कर ले, फिर भी उसे हमेशा लगता है कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है क्योंकि क्रिएटिव लेवल पर एक कलाकार कभी संतुष्ट नहीं होता। निमरत ने कहा कि उन्होंने अब तक कुछ ही फिल्में की हैं, और अभी उन्हें बहुत कुछ करना है।

अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह शुरू से अंत तक हास्य से भरपूर है। इसमें बेहद मज़ेदार और पेट दर्द कर देने वाले डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं। फिल्म का निर्देशन समीप कंग ने किया है, जो पंजाबी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

गौरतलब है कि इस फिल्म को जतिन सेठी, सरगुन मेहता और रवि दूबे ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म नादस स्टूडियोज़ और ड्रीमयाता एंटरटेनमेंट की संयुक्त प्रस्तुति है, जिसमें पागलपन, कन्फ्यूजन, हास्य के साथ-साथ कई सरप्राइज़ भी देखने को मिलेंगे।


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News