Claudia Cardinale Passes Away: ''द लेपर्ड'' फेम क्लाउडिया कार्डिनेल का निधन, 87 की उम्र में ली अंतिस सांस
Wednesday, Sep 24, 2025-10:36 AM (IST)

मुंबई: इतालवी एक्ट्रेस क्लाउडिया कार्डिनेल अब हमारे बीच नहीं रहीं। 'द लेपर्ड' फेम क्लाउडिया कार्डिनेल ने मंगलवार को 87 की उम्र में फ्रांस के नेमॉर्स में अंतिम सांस ली। इस खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।
क्लाउडिया कार्डिनेल के एजेंट लॉरेंट सेवरी ने पुष्टि की कि कार्डिनल का निधन उनके नेमॉर्स स्थित घर में प्राकृतिक कारणों से हुआ। जहां वह फिल्म निर्माता पास्क्वाले स्क्विटिएरी के साथ रहती थीं। साल 2019 में उनकी हिप की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से ही वो ज्यादातर लोगों की नजरों से दूर रहने लगी थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी किसी लंबी बीमारी की सूचना नहीं मिली है।
क्लाउडिया कार्डिनल ने 17 साल की उम्र में ट्यूनीशिया में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने इतालवी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुआत साल 1958 की कॉमेडी क्लासिक "बिग डील ऑन मैडोना स्ट्रीट" से की थी जिसमें एक्ट्रेस ने एक काले कपड़े पहने सिसिली लड़की का किरदार किया था