Claudia Cardinale Passes Away: ''द लेपर्ड'' फेम क्लाउडिया कार्डिनेल का निधन, 87 की उम्र में ली अंतिस सांस

Wednesday, Sep 24, 2025-10:36 AM (IST)

मुंबई: इतालवी एक्ट्रेस क्लाउडिया कार्डिनेल अब हमारे बीच नहीं रहीं। 'द लेपर्ड' फेम क्लाउडिया कार्डिनेल ने मंगलवार को 87 की उम्र में फ्रांस के नेमॉर्स में अंतिम सांस ली। इस खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।

PunjabKesari

 क्लाउडिया कार्डिनेल के एजेंट लॉरेंट सेवरी ने पुष्टि की कि कार्डिनल का निधन उनके नेमॉर्स स्थित घर में प्राकृतिक कारणों से हुआ। जहां वह फिल्म निर्माता पास्क्वाले स्क्विटिएरी के साथ रहती थीं। साल 2019 में उनकी हिप की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से ही वो ज्यादातर लोगों की नजरों से दूर रहने लगी थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी किसी लंबी बीमारी की सूचना नहीं मिली है।

PunjabKesari

क्लाउडिया कार्डिनल ने 17 साल की उम्र में ट्यूनीशिया में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने इतालवी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुआत साल 1958 की कॉमेडी क्लासिक "बिग डील ऑन मैडोना स्ट्रीट" से की थी जिसमें एक्ट्रेस ने एक काले कपड़े पहने सिसिली लड़की का किरदार किया था


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News