जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से आई बाढ़ में फंसे अली गोनी और इकबाल खान के परिवार, कहा-''संपर्क नहीं हो पा रहा''
Friday, Aug 29, 2025-11:29 AM (IST)

मुंबई: देश के कई हिस्से इस समय भारी बारिश का सामना कर रहे हैं। हाल ही में जम्मू के डोडा शहर में भारी बारिश और बादल फटने से अचानक बाढ़ आई और लैंडस्लाइड (भूस्खलन) हुआ जिससे भारी तबाही हुई। प्रभावित लोगों में टीवी एक्टर अली गोनी और इकबाल खान के परिवार भी शामिल हैं। अली गोनी ने 28 अगस्त 2025 को एक वेबपोर्टल से बात की और बताया कि वो हाल ही में जम्मू-कश्मीर के ट्रिप से लौटे हैं लेकिन उनके पिता और रिश्तेदार अभी भी बाढ़ प्रभावित एरिया में फंसे हुए हैं।
उन्होंने कहा- 'वॉटर लॉगिंग (जलभराव), लैंडस्लाइड (भूस्खलन) और ट्रांसपोर्ट की रुकावट की वजह से स्थिति चैलेंजिंग है। उनकी मां उनके साथ मुंबई में हैं जबकि पिता और रिश्तेदार जम्मू में ही हैं। नेटवर्ट नहीं है। फिर भी मैं फाइनली पापा से बात कर पाया और वे सब ठीक हैं। इसलिए ये राहत की बात है लेकिन ऐसी प्राकृतिक आपदाएं हम सभी के लिए एक मुश्किल घड़ी है।'
वहीं एक्टर इकबाल खान ने भी अपनी चिंता जाहिर की है, क्योंकि उनके पैरेंट्स इस समय श्रीनगर में फंसे हुए हैं। एक्टर ने न्यूज पोर्टल से कहा- 'मेरे पैरेंट्स श्रीनगर में फंसे हुए हैं। मैं सुबह से उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। हालांकि, श्रीनगर में जम्मू जैसी बारिश नहीं हो रही है लेकिन नेटवर्क पूरी तरह से ठप है और इंटरनेट भी नहीं चल रहा है।मुझे अपने पापा से एक वॉइसमेल मिला था, जिसमें उन्होंने मुझसे उनके नंबर पर कॉल करने के लिए कहा था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं अभी तक कामयाब नहीं हो पाया हूं।'
बता दें कि जम्मू में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। अब तक 36 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जिनमें माता वैष्णो देवी के करीब 32 तीर्थयात्री शामिल हैं जो चढ़ाई करते हुए भयानक लैंडस्लाइड में मारे गए थे।