वरुण धवन को भूल पुराने को-एक्टर्स संग जाह्नवी ने 'बिजुरिया' साॅन्ग पर मटकाई कमरिया
Wednesday, Sep 10, 2025-10:50 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का एक गाना ‘बिजुरिया’ रिलीज हो चुका है। अब जाह्नवी ने ‘होमबाउंड’ फिल्म के अपने को-एक्टर संग इस गाने पर झूमती दिखी।
बता दें कि यह गाना सोनू निगम की साल 1999 में आई म्यूजिक एल्बम ‘मौसम’ के गीत 'बिजुरिया' का रीएक्रिएशन है। फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में भी सोनू निगम के हुक स्टेप को ही कॉपी किया गया बस गाने में कुछ एक नई लाइन्स जोड़कर इसे रीमिक्स कर दिया गया है।
काम की बात करें तो जाह्नवी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन हो चुके हैं। इसका कलेक्शन लाखों में सिमट गया है। मंगलवार को जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म ने 74 लाख रुपये ही कमाए। इसका कुल कलेक्शन अब तक 50 करोड़ भी नहीं हुआ ‘परम सुंदरी’ की कुल कमाई 47.49 करोड़ है।