बन-ठन कर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के ट्रेलर लॉन्च पर जाह्नवी कपूर, पिंक साड़ी में लगीं Beautiful
Tuesday, Sep 16, 2025-08:17 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। सोमवार को जाह्नवी कपूर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत और संस्कारी लुक में नजर आईं। उन्होंने संस्कारी अंदाज़ में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लुक की बात करें तो जाह्नवी मनीष मल्होत्रा के ब्लश पिंक लहंगे में कमाल की लगी।

जाह्नवी कपूर ने अपने इस लुक को ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया है। वहीं उनकी अदाएं लुक में चार चांद लगा रही हैं।

फिल्म में वरुण धवन ‘सनी’ के किरदार में और जाह्नवी कपूर ‘तुलसी कुमारी’ के रूप में हैं।वहीं सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ उनके पूर्व प्रेमी-प्रेमिकाओं की भूमिकाओं में दिखाई देंगे।म्यूजिक की बात करें तो पहला गाना बिजुरिया का नया वर्जन पहले ही जारी कर दिया गया है।

फिल्म में डांस सीक्वेंसेज, फैमिली ड्रामा, कॉमेडी और शादी की तमाम उलझनों को बेहद मसालेदार अंदाज में पेश किया गया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी।

