शादी के लिए नहीं मिली कोई लड़की तो वर्चुअल महिला को बनाया हमसफर, यूं मनाई 6th वेडिंग एनिवर्सरी
Friday, Nov 08, 2024-04:23 PM (IST)
मुंबई: टेक्नोलॉजी से जमाना इतना बदल जाएगा किसी ने सोचा नहीं था। लोगों के दिलों-दिमाग पर टेक्नोलॉजी इस कदर हावी हो जाएगी यह भी किसी नहीं सोचा होगा। अब जमाना रोबोटिक और वर्चुअल टेक्नोलॉजी वाला होता जा रहा है। पुराने ढंग और परंपरा टेक्नोलॉजी के जमाने में दम तोड़ती दिख रही है। लोगों ने अपने पर्सनल यूज के लिए भी इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, एक जापानी शख्स ने वर्चुअल रोबोटिक महिला से शादी रचाई थी और अब वह अपनी रोबोटिक वाइफ के साथ शादी की छठी सालगिरह मना रहा है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार- ' 41 साल के अखिको कोंडो (जापान) ने बीती 23 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उसने केक के साथ अपनी वर्चुअल वाइफ की झलक दिखाई थी और उसने अपनी शादी की सालगिरह के लिए यह केक खरीदा था जो कि 4 नवंबर को थी। केक पर लिखा था- 'मैं मिकू को बहुत पसंद करता हूं, शादी की छठी सालगिरह मुबारक हो।'
कोंडो ने बताया कि स्कूल में कई लड़कियों से रिजेक्शन मिलने के बाद वह साल 2007 में मिकू के प्यार में पागल हो गया था। लाइफ में लड़की आने के सारे रास्ते बंद होने लगे तो इस शख्स ने वर्चुअल वाइफ को अपना हमसफर चुन लिया।