5 साल की डेटिंग के बाद इस साल अली गोनी की दुल्हनिया बनेंगी जैस्मिन भसीन, शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Thursday, Apr 03, 2025-01:09 PM (IST)

मुंबई:अली गोनी और जैस्मिन भसीनकी लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है। दोस्ती से शुरू हुआ इनका रिश्ता 'बिग बॉस 14' में जाकर मोहब्बत की दहलीज तक जा पहुंचा। ये दोनों उन कपल्स में से एक हैं जिनकी शादी का इंतजार फैंस सालों से कर रहे हैं। ल ही में टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने खुलासा किया था कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन साल 2025 में शादी के बंध सकते हैं।

 

PunjabKesari

दरअसल, अली गोनी की करीबी दोस्त कृष्णा मुखर्जी ने हाल ही में  रश विद रुचि के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उनसे अली और जैस्मीन की शादी के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, 'इस साल हो रही है, या फिर अगले साल हो रही है उनकी शादी, दोस्तों'। कृष्णा ने आगे कहा- 'इस साल हो जाएगी, इस साल के आखिर तक हो जाएगी'। वहीं शादी की खबर आग की तरह फैलते ही Jasmin Bhasin ने चुप्पी तोड़ी। 

PunjabKesari

जैस्मिन भसीन ने कहा- 'जब से मैंने ये कबर सुनी है तब से ही मुझे और अली गोनी को हंसी आ रही है। मुझे नहीं पता कि इस खबर से कृष्णा मुखर्जी का नाम क्यों जोड़ा जा रहा है। जब भी हम शादी करने का प्लान करेंगे सबको पता ही चल जाएगा।  ये खबर बताने वाले भी हम लोग ही होंगे। तब तक के लिए मैं अपने फैंस से गुजारिश करना चाहूंगी कि इस तरह की खबरें न फैलाएं। फिलहाल हम दोनों ही अपने अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।'जैस्मिन भसीन के इस बयान ने उनके फैंस का दिल ही तोड़कर रख दिया है। लोगों को लग लगा था कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी अब तो शादी कर ही लेंगे।

PunjabKesari


बता दें कि अली और जैस्मिन ने कुछ दिनों पहले ही ये एलान किया कि वे लिवइन रिलेशनशिप में रहने वाले हैं। दोनों ने यह भी जिक्र किया कि वे अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News