पब्लिसिटी स्टंट के लिए मिस्ट्री मैन संग तस्वीर शेयर करने के आरोप पर जिया शंकर की टीम ने तोड़ी चुप्पी- उनकी निजी जिंदगी पर..
Monday, Jan 05, 2026-06:04 PM (IST)
मुंबई. टीवी और ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस जिया शंकर पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर जिया की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह एक अज्ञात शख्स के साथ नजर आईं थीं। इसके सामने आते ही फैंस और गॉसिप गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। कुछ यूजर्स ने यहां तक कहना शुरू कर दिया कि जिया ने जानबूझकर पब्लिसिटी पाने के लिए उस मिस्ट्री मैन के साथ फोटो शेयर की है। वहीं, तरह-तरह की हो रही बातों के बीच हाल ही में जिया की टीम ने आधिकारिक तौर पर सामने आकर सफाई दी है।
पब्लिसिटी स्टंट के आरोपों पर टीम का बयान
जिया की टीम ने एक बयान जारी कर साफ किया कि एक्ट्रेस किसी भी तरह के पब्लिसिटी स्टंट या बनावटी कहानियों का हिस्सा नहीं हैं। टीम के अनुसार, जिया का काम ही उनकी असली पहचान है और उन्हें सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादों या निजी जिंदगी को तमाशा बनाने की जरूरत नहीं है।

टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि तस्वीर शेयर करने का मकसद किसी नई चर्चा को जन्म देना नहीं था, बल्कि फैल रही अफवाहों और ट्रोलिंग पर विराम लगाना था।
निजी जिंदगी को लेकर जिया का स्पष्ट रुख
उनकी टीम ने ये भी साफ किया कि जिया शंकर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सीमाएं तय करती हैं और वही शेयर करती हैं जो उनके मूल्यों के अनुरूप हो। वह अपने काम, आत्मविकास और स्वतंत्र सोच पर फोकस करती हैं। इसके साथ ही टीम ने फैंस और मीडिया से अपील की कि बातचीत को सम्मानजनक और सकारात्मक रखा जाए और जिया के प्रोफेशनल काम पर ध्यान दिया जाए, न कि उनकी निजी जिंदगी पर बेवजह अटकलें लगाई जाएं।
पहले उड़ी थीं रिलेशनशिप की अफवाहें
दरअसल, यह पूरा मामला ऐसे समय पर सामने आया, जब जिया शंकर का नाम पहले से ही ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के चर्चित कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान के साथ जोड़ा जा चुका है। दोनों ने रियलिटी शो में साथ हिस्सा लिया था और बाद में एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए, जिसके बाद उनके रिश्ते और सगाई तक की अफवाहें उड़ने लगी थीं। हालांकि, जिया और अभिषेक दोनों ही इन खबरों को पहले ही नकार चुके हैं और खुद को सिर्फ अच्छे दोस्त बता चुके हैं। इस बीच मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीर सामने आने के बाद अटकलों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया, जिस पर टीम ने अब सफाई दी है।
