इंडियन वेडिंग में शरीक हुए जस्टिन बीबर, सरप्राइज देख दुल्हन बोली- ''अब मैं वेडिंग नहीं कर पाऊंगी''
Monday, Sep 01, 2025-12:27 PM (IST)

लंदन: पॉप आइकन जस्टिन बीबर चर्चा हाल ही में लॉस एंजिल्स में एक इंडियन वेडिंग में शामिल हुए। जस्टिन ने शादी में अचानक शरीक होकर दुल्हन को सरप्राइज दिया। इससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई।
उन्होंने दुल्हन और उसकी सहेलियों के साथ पोज भी दिया। इस वेडिंग से जस्टिन की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आईं हैं। वीडियो में वो वेडिंग सेरेमनी में आते दिख रहे हैं, जब दुल्हन और उसकी सहेलिया उनका वेलकम करती हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-'जस्टिन बीबर ने लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया में एक दुल्हन को उसकी शादी में सरप्राइज दिया।'
दुल्हन ने लिखा- 'अब इसके बाद मैं शादी नहीं कर पाऊंगी।' इन फोटोज में जस्टिन ने दुल्हन और उसकी फ्रेंड्स के साथ पोज दिया। सभी जस्टिन को देख खुशी से झूम उठे। उनके चेहरे की मुस्कान तो इसी बात की तस्दीक कर रही हैं। बता दें कि जस्टिन का भारतीय शादी के ये पहला एक्सपीरियंस नहीं है। जस्टिन पिछले साल हाई-प्रोफाइल प्री-वेडिंग पार्टी के लिए इंडिया आए थे। सबसे बड़े हिट गाने गाकर 1 करोड़ डॉलर फीस ली थी।