तलाक की खबरों के बीच पत्नी संग स्पाॅट हुए जस्टिन बीबर, पॉप-अप शॉप लॉन्च इवेंट में लेडीलव को दी जोरदार जादू की झप्पी

Thursday, Feb 20, 2025-06:14 PM (IST)


लंदन: पाॅप स्टार जस्टिन बीबर लंबे समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा था कि जस्टिन और उनकी पत्नी हैली बीबर के बीच कुछ ठीक नहीं हैं और दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं। इन खबरों ने जस्टिन के फैंस को काफी परेशान कर दिया था।

PunjabKesari

वहीं इन तमाम खबरों के बीच जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हैली बीबर के प्रति अपने प्यार का खुलकर इज़हार कर रहे हैं। "बेबी" हिटमेक अपनी पत्नी हैली को उनके नए Rhode पॉप-अप शॉप के लॉन्च इवेंट में सपोर्ट करने पहुंच, जो मंगलवार को लॉस एंजेलेस में कई बड़े सितारों की मौजूदगी में आयोजित हुआ।

PunjabKesari

जस्टिन ने सोशल मीडिया पर हैली को उनके सक्सेसफुल लॉन्च के लिए बधाई दी और साथ ही इस खास मौके पर क्लिक की गई कुछ रेसी तस्वीरें भी शेयर कीं।हैली बीबर ने अपने Rhode पॉप-अप लॉन्च के दौरान ब्लैक, क्लिंगी लेदर फेरागामो मिनी ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज में जलवे बिखेरे।

PunjabKesari

उन्होंने अपने लुक को ब्रांड के ही स्ट्रैपी हाई-हील्ड शूज़ के साथ कंप्लीट किया जिसमें वह बेहद स्टनिंग और एलीगेंट नजर आईं। हैली बीबर ने अपने ग्लैमरस लुक को शीयर ब्लैक पेंटीहोज के साथ टीम किया और अपने स्टाइलिश आउटिंग के दौरान एक छोटा ब्लैक पर्स भी कैरी किया।

PunjabKesari

उनका यह ऑल-ब्लैक एन्सेम्बल सुपर एलीगेंट और क्लासी लग रहा था। वहीं जस्टिन का भी कूल लुक देखने को मिला। इस तस्वीर में जस्टिन हेली को जोरदार झप्पी देते दिख रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News