5 महीने के बेटे संग आउटिंग पर निकले जस्टिन-हैली, स्ट्रॉलर में सुकून से सोया दिखा जैक
Saturday, Feb 01, 2025-03:34 PM (IST)
लंदन: पाॅप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर हाॅलीवुड इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक है। कपल बीते साल प्यारे से बेटे का पेरेंट्स बना है जिसका नाम Jack Blues Bieber रखा है। वहीं अब जस्टिन और हैली को पहली बार बेटे जैक के साथ पब्लिक प्लेस पर देखा गया।
कपल बारिश के बीच पांच महीने के बेटे के साथ आउटिंग पर निकला। लुक की बात करें तो कपल ने मोनोक्रोम लुक को अपनाया।
जहां ब्रुनेट ब्यूटी हैली ने फरी ब्लैक-एंड-ब्राउन कोट,मैचिंग ब्लैक टॉप और हाई-वेस्टेड स्लैक्स में स्टनिंग लगी। उन्होंने पॉइंटेड-टो ब्लैक बूट्स पहने। इसके साथ ही स्लिम सनग्लासेज से अपने नाइट आउट के लुक को पूरा किया। उन्होंने अपने हनी-ब्राउन बालों को बीच से पार्ट कर स्ट्रेट स्टाइल में रखा।
जस्टिन को अपनी पत्नी से थोड़ा अलग चलते हुए देखा गया। उन्होंने भी ब्लैक लुक को चुना।जस्टिन एक ओवरसाइज़ ब्लैक लेदर जैकेट और बैगी ब्लैक पैंट्स पहने दिखे।
इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान नहीं थी और वे थोड़े तनावग्रस्त नजर आ रहे थे, जिससे फैंस के बीच उनकी शादी में संभावित तनाव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। खैर