कैंसर ने ली एक और जान, 23 की उम्र में  मशहूर सिंगर का निधन

Wednesday, Jul 02, 2025-10:50 AM (IST)


लंदन:  मशहूर K-Pop सिंगर जेह्युन उर्फ शिम जेह्युन का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। जेह्यु लंबे समय से ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से जूझ रहे थे हालांकि सिंगर की इस बीमारी का किसी को पता नहीं था।

PunjabKesari

उनके निधन की जानकारी उनके दोस्त बैंडमेट होजुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। इसके बाद से उनके फैंस और करीबी दोस्त इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि इतनी छोटी उम्र में जेह्युन दुनिया छोड़कर चले जाएंगे।

 

PunjabKesari

जेह्युन के करीबी दोस्त होजुन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा- 'मैंने बहुत देर बाद ये खबर सुनी। मुझे पछतावा है कि आपकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाया। कभी-कभी सोचता हूं कि मैं कुछ ठीक कर पाता। आपके जाने से काफी दुखी हूं। पिछले पांच साल में आपने मेरे लिए जो भी किया उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। मुझे यकीन है कि आप जहां भी हैं खुश ही होंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।'

PunjabKesari

जेह्युन साल 2020 में पॉप ग्रुप F.able में शामिल हुए थे। इसमें वो पांच सदस्यों में से एक थे। वो इस ग्रुप के सबसे कम उम्र के मेंबर और सिंगर थे। इस ग्रुप ने अपने 'बर्न इट अप' और 'रन रन रन' गानों से लोकप्रियता हासिल की थी।  जेह्युन को सबसे यंग और एनर्जेटिक सिंगर के रूप में जाना जाता था।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News