बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म ''कल्कि 2898 एडी'', मेकर्स ने जाहिर की कुशी
Sunday, Sep 29, 2024-11:06 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 29वें संस्करण में प्रदर्शित होगी। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित इस फिल्म ने 1100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद, यह फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी।
फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर शेयर की है और लिखा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कल्कि 2898 एडी प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 8 और 9 अक्तूबर को इसका लुत्फ उठाए।'
बता दें, बुसान फिल्म महोत्सव का 29वां संस्करण 2 अक्तूबर से शुरू होगा, जिसका समापन 11 अक्तूबर को होगा।
वहीं, कल्कि 2898 एडी की बात करें तो नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार अहम किरदार में नजर आए हैं।