हमें खुशी कि हमारी फिल्म आखिरकार बड़े पर्दे पर आएगी..''इमरजेंसी'' को लेकर कंगना ने जाहिर की खुशी
Monday, Jan 06, 2025-05:58 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कई विवादों के बाद अब उनकी ये फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं, इसके कुछ दिन पहले फिल्म का दूसरा नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। इन सबके बीच हाल ही में कंगना ने अपनी फिल्म की रिलीज पर खुशी जाहिर की है।
एक्ट्रेस और भाजपा की सांसद ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी। यह केवल एक विवादास्पद नेता की कहानी नहीं है। यह उन विषयों पर आधारित है जो आज भी बेहद प्रासंगिक हैं।''
उन्होंने कहा, ‘‘ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से एक सप्ताह पहले रिलीज हो रही यह फिल्म हमारे संविधान की मजबूती पर विचार करने और अपने प्रियजन के साथ फिल्म देखने का बेहतरीन अवसर है।''
कंगना ने फिल्म का ‘ट्रेलर' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया और लिखा, ‘‘ 1975 का आपातकाल भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय। इंदिरा: भारत की सबसे शक्तिशाली महिला। उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदला, लेकिन उनके आपातकाल के फैसले ने (देश में) अराजकता ला दी।''1975, Emergency — A Defining chapter in Indian History.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 6, 2025
Indira: India’s most powerful woman. Her ambition transformed the nation, but her #EMERGENCY plunged it into chaos.
🎥 #EmergencyTrailer Out Now! https://t.co/Nf3Zq7HqRx pic.twitter.com/VVIpXtfLov
फिल्म ‘इमरजेंसी' की कहानी इंदिरा गांधी के 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए लगाए गए आपातकाल और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।
बता दें, पहले यह फिल्म छह सितंबर 2024 को बडे़ पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी प्रमाणपत्र ना मिलने के कारण इसकी रिलीज टल गई। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सहित कई सिख संगठनों ने इस फिल्म में समुदाय की गलत छवि पेश करने तथा गलत तथ्य दिखाने का आरोप भी लगाया था।