जल्द हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करेंगी कंगना रनौत, इस हॉरर ड्रामा में लीड रोल में आएंगी नजर
Friday, May 09, 2025-04:04 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाने के बाद अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हॉलीवुड के लिए तैयारी खींच ली है। जी हां, अब कंगना जल्द ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। वह हॉरर ड्रामा ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ के जरिए हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेंगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत की इस फिल्म का निर्माण इस गर्मी में न्यूयॉर्क शहर में शुरू होने वाला है। निर्माताओं ने खुलासा किया कि टीम ने जानबूझकर अमेरिकी स्थानों का चयन किया ताकि हाल ही में घोषित ट्रम्प इंडस्ट्री टैरिफ से उत्पन्न किसी भी अनिश्चितता से बचा जा सके।
इस फिल्म का निर्देशन अनुराग रुद्र ने किया है, जिन्होंने गाथा तिवारी लायंस मूवीज के अध्यक्ष और संस्थापक के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है। ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ एक साइकोलॉजिकल हॉरर है। इस प्रोजेक्ट में कंगना के साथ टीन वुल्फ, टायलर पोसी और हॉलीवुड आइकन सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन नजर आएंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक कहानी एक ईसाई कपल पर केंद्रित है जो गर्भपात के आघात से जूझ रहा है। एक नई शुरुआत की तलाश में, वह एक अंधेरे और भयावह इतिहास वाले एक छोड़े हुए खेत को खरीदते हैं, लेकिन यहां उनका सामना एक दुष्ट शक्ति से होता है।
हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कंगना रनौत का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं, एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।