कान्‍ये वेस्‍ट-बियांका नहीं ले रहे तलाक, कपल की टीम ने 43 करोड़ की एलिमनी की खबरों को बताया झूठा

Friday, Feb 14, 2025-01:49 PM (IST)

मुंबई: रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसोरी बीते कई समय से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। खबरें थी कि कपल जल्द तलाक लेने वाला है। वहीं अब कपल्‍स की टीम ने इसे फर्जी बता दिया है। अमेरिकी मैगजीन 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' से बातचीत में बियांका की टीम ने यह बयान जारी किया मिलो यियानोपोलोस ने अफवाहों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह कपल वैलेंटाइन डे मनाने के लिए लॉस एंजिल्स में है। तलाक और 5 मिलयन डॉलर (करीब 43 करोड़ रुपए) की एल‍िमनी की बात बिल्‍कुल झूठी है।

मैगजीन ने मिलो के हवाले से लिखा-'ये (कान्ये वेस्‍ट) और बियांका अभी लॉस एंजिल्स में हैं। दोनों वहां वैलेंटाइन डे मनाने के लिए गए हैं। यदि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसी कोई बात होती है, तो इसकी घोषणा वो सीधे तौर पर खुद करेंगे, ना कि कोई टैब्लॉयड के अफवाह से इसकी पुष्‍ट‍ि होगी।बीते कुछ समय में यह पांचवीं या छठी बार है, जब मीडिया में गलत तरीके से इस तरह की अफवाह उड़ी है। मैं खुद इस तरह की चर्चाओं की गिनती भूल गया हूं।'

PunjabKesari

इससे पहले 'डेली लाइफ' ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि ग्रैमी इवेंट में हुई फजीहत के बाद रैपर और उनकी पत्‍नी ने अलग होने का फैसला किया है। इसमें रैपर के करीबी दोस्‍त के हवाले से कहा गया है कि इस तलाक के लिए बियांका ने 5 मिलियन डॉलर की एलिमनी मांगी है।

PunjabKesari
 यह कपल तब खूब सुर्ख‍ियों में रहा जब 67वें ग्रैमी में बियांका सेंसोरी एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में लगभग 'न्‍यूड लुक' में कान्ये वेस्ट संग रेड कारपेट पर पहुंचीं। कथ‍ित तौर पर दोनों को वहां से बाहर निकाल दिया गया था। बियांका की आउटफिट पर खूब बवाल मचा। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News