LA की सड़कों पर स्पाॅट हुईं कान्या वेस्ट की पत्नी Bianca Censori, एनिमल प्रिंट ड्रेस में दिखीं हाॅट
Thursday, Jan 18, 2024-05:04 PM (IST)
लंदन: रैपर कान्या वेस्ट की पत्नी Bianca Censori को हाल ही में LA की सड़कों पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान हसीना का बोल्ड लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो एनिमल प्रिंटिंड ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद हाॅट लग रही हैं। उन्होंने अपने इस लुक के साथ लाॅन्ग कोट पेयर किया था। हसीना ने मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक से लुक को पूरा किया। आउटिंग के लिए कान्या वेस्ट की पत्नी ने लाॅन्ग बूट्स पेयर किए थे। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। आइए डालते हैं इनकी तस्वीरों पर एक नजर..