Bis*n*i Gang के निशाने पर कपिल शर्मा! कार में बैठकर काॅमेडियन के कनाडा वाले कैफे में फिर दागीं गोलियां,बोले-''नहीं सुनेगा तो अगली बार मुंबई''
Friday, Aug 08, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई: कॉमेडी की दुनिया के दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। ये दूसरी बार है जब उनके इस कैफे को निशाना बनाया गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कार में बैठकर कैफे पर धड़ल्ले से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए हमले के कथित वीडियो में कम से कम 25 गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक आवाज भी सुनाई दे रही है।
गोल्डी ढिल्लन ने ली जिम्मेदारी
गोल्डी ढिल्लन नाम के एक गैंगस्टर ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि यह फायरिंग उसके गैंग द्वारा कराई गई है। इसमें लिखा हैृ 'राम राम सभी भाइयों को... आज जो फायरिंग हुई कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर सरे में, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है। इसको हमने कॉल की थी इसको रिंग सुनाई नहीं दी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब रिंग सुनाई नहीं देगी तो अगली कार्रवाई मुंबई में करेंगे।'
पड़ोसी ने बताया क्या हुआ!
85 एवेन्यू और स्कॉट रोड पर स्थित इस कैफे में गुरुवार सुबह कम से कम छह गोलियों के निशान थे। सरे पुलिस जब जांच शुरू करने पहुंची तो घटनास्थल पर टूटे हुए शीशे और क्षतिग्रस्त खिड़कियां दिखाई दे रही थीं। इस दूसरे हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। पड़ोस के लोग गोलियों की आवाज सुनकर चौंककर जाग गए। सिटीन्यूज़ 1130 से बात करते हुए, स्थानीय निवासी बॉब सिंह ने बताया, 'मैंने इसे अपने बरामदे से देखा। मैंने गोलियों की आवाज सुनी, लगभग पांच या छह, और फिर पुलिस आ गई।'
दो दिन पहले ही कपिल शर्मा ने पिछले हमले के बारे में बात की थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था- 'मेयर ब्रेंडा लॉक, @surreypoliceservice और @thekapscafe_ पर अपना प्यार और समर्थन दिखाने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं। हम सचमुच आभारी हैं।'
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी#KapilSharma pic.twitter.com/MYts1PVEs2
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) August 7, 2025
जुलाई की शुरुआत से, यानी कैफे खुलने के कुछ ही दिनों बाद, इसमें गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। पिछली घटना में, कुछ कर्मचारियों के अंदर रहते हुए गोलीबारी हुई थी, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली थी। उस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और हमले का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है।