बच्चे रात में मां-बाप की कबड्डी देख सो जाते हैं...Ranveer Allahbadia विवाद के बीच चर्चा में आए Kapil Sharma

Thursday, Feb 13, 2025-02:01 PM (IST)

मुंबई:  यूट्यूब पर समय रैना का  शो आता है, जिसका नाम है, इंडियाज गॉट लेटेंट।  इस शो के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया से लेकर पूरा देश उबल रहा है। पूरे विवाद का सबसे बड़ा चेहरा बने हुए हैं रणवीर इलाहाबादिया जिन्होंने मां बाप को लेकर मंच पर बेहद अमर्यादित और अश्लीलता भरी टिप्पणियां की जिसने मर्यादा शब्द को तार-तार कर दिया।  

PunjabKesari

मुंबई से लेकर असम तक FIR दर्ज हो चुकी है। इन सबके बीच कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो अचानक चर्चा में आ गया है। इस वीडियो को एक दिन के अंदर ही 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग कह रहे हैं कि इस पर क्यों विवाद नहीं हुआ? क्यों कपिल शर्मा के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया? क्या मामला है..

PunjabKesari

यह साल 2023 की बात है तब कपिल के शो में सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग के सितारे पहुंचे थे। इनमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और मनोज तिवारी तक शामिल थे। इस एपिसोड में कपिल शर्मा ने कहा था, 'हमारे देश में दो चीजों का बड़ा क्रेज है। एक फिल्मों का और दूसरा क्रिकेट का। बंदा बोर्ड के एग्जाम में पढ़ने के लिए सुबह 4 बजे कभी नहीं उठता।'

कपिल ने आगे कहा था-'अगर क्रिकेट का टेलिकास्ट हो तो सुबह 4 बजे उठकर बैठ जाता है। कई तो इतने शौकीन होते हैं, रात को 2 बजे ही उठ जाते हैं, क्रिकेट देखने के लिए। क्रिकेट का मैच शुरू होना होता है 4 बजे, और फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं। मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं ना।'

 

PunjabKesari

 

कपिल के इसी बयान पर अब बवाल मचना शुरू हो गया है। इस वीडियो को देख यूजर्स जहां कपिल को खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया गया?' एक और कमेंट है- 'और लोग बोलते हैं कि ये फैमिली शो है।' एक यूजर ने लिखा, 'मैं कपिल शर्मा की बहुत इज्जत करता था लेकिन ये बंदा कितने भी गंदे जोक्स मारे कोई भी इसकी बुराई नहीं करेगा क्योंकि इसके पीछे पूरे बॉलीवुड का हाथ है। लेकिन अगर कोई सेल्फ मेड बंदा ये करे तो पूरा इंडिया उसके खिलाफ हो जाता है।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News