कपिल शर्मा ने कनाडा में खोला कैफे, पिंक थीम पर आधारित Caffe देख हो जाएगा जाने का मन
Sunday, Jul 06, 2025-01:14 PM (IST)

मुंबई. मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अब सिर्फ हँसी के सरताज नहीं रहे, बल्कि उन्होंने अपना बिजनेस एक्सपेंशन करते हुए फूड इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि अब वो विदेश में अन्य फील्ड में कमाई करेंगे। हाल ही में कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना खुद का कैफे लॉन्च किया है, जो अपने खास इंटीरियर और यूनिक थीम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है।
कपिल शर्मा का पिंक थीम कैफे
कपिल शर्मा के इस नए कैफे का सबसे बड़ा आकर्षण है उसका पिंक कलर इंटीरियर।
कैफे की दीवारों से लेकर फर्नीचर, कटलरी और डेकोरेशन तक—हर चीज़ गुलाबी रंग में रंगी है।
यह कैफे न सिर्फ विज़ुअली आकर्षक है, बल्कि इसका माहौल भी बहुत सुकूनदायक और मॉडर्न फील देता है।
इस कैफे की झलक कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद से यह कैफे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया।
फैंस को कपिल का यह नया अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। मनोरंजन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद अब कपिल का यह नया बिजनेस वेंचर भी खासा चर्चित हो रहा है।