धमकियों का Kapil Sharma पर नहीं पड़ा कोई असर, मुंबई में शुरू की ''Kis Kisko Pyaar Karoon'' के सीक्वल की शूटिंग
Saturday, Jan 25, 2025-04:50 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडी की दुनिया में धमाल मचाने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के सीक्वल की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। इस बार भी फिल्म के मुख्य किरदार में कपिल शर्मा नजर आएंगे। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अनुकल्प गोस्वामी, और इसका प्रोडक्शन रतन जैन, गणेश जैन, और अब्बास-मस्तान की टीम ने किया है। यह फिल्म 'वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट' और 'अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन' के बैनर तले बनाई जा रही है।
कपिल शर्मा की शानदार कॉमिक टाइमिंग और अब्बास-मस्तान की निर्देशन क्षमता ने पहली फिल्म को हिट बना दिया था। अब दोनों की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। इस बार फिल्म में मनजोत सिंह भी नजर आएंगे, जो अपनी बेहतरीन कॉमिक एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। पुराने और नए टैलेंट का यह मेल फिल्म को और ज्यादा मजेदार बनाने वाला है।
कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
इसी बीच खबर आई है कि कपिल शर्मा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, सिंगर सुगंधा मिश्रा, और एक्टर राजपाल यादव को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने इस मामले पर बात करते हुए पुष्टि की कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने ईमेल का सोर्स पाकिस्तान बताया है और केस को सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) को सौंपने की संभावना जताई है। फिलहाल सभी सेलेब्रिटीज की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
हाल ही में रिलीज हुआ कपिल शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो 'गिल्ट'
काम की बात करें तो, कपिल शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो 'गिल्ट' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को खुद कपिल शर्मा ने गाया है, और इसके लिरिक्स लिखे हैं राज रांजोढ़ ने। म्यूजिक वीडियो का निर्देशन सिमरन गिल और हरप्रीत बरार ने किया है। गाने में कपिल के साथ येशा सागर नजर आ रही हैं।
गाने में कपिल एक बिजनेस टायकून के किरदार में हैं, जो अपनी प्रेमिका के साथ धोखा करता है। जब उसकी सच्चाई सामने आती है, तो उसकी प्रेमिका उसे छोड़ देती है। इसके बाद एक घटना में उसकी प्रेमिका की मौत हो जाती है। गाने में कपिल का किरदार अपनी गलती पर पछताता नजर आता है।