ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन करने से कतराती हैं Kareena Kapoor, जानिए क्या है वजह

Wednesday, Mar 12, 2025-02:55 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान को इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों में जगह बनाई। लेकिन एक बात जो हमेशा चर्चा में रही है, वह यह है कि करीना कपूर ने कभी भी अपनी फिल्मों में इंटीमेट सीन नहीं दिए हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में करीना ने इंटीमेट सीन पर अपनी राय जाहिर की, और इस बारे में बात कही कि वह इन सीन को क्यों नहीं करना चाहतीं।

करीना कपूर ने इंटीमेट सीन पर दी अपनी राय

करीना कपूर ने हाल ही में एक खास बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री में इंटीमेट सीन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह कभी भी ऐसे सीन को लेकर सहज नहीं रही हैं। उनका मानना है कि हम सेक्स और सेक्सुएलिटी को एक मानवीय अनुभव के रूप में नहीं देखते, जो कि जरूरी है। करीना ने कहा, 'जब तक हम इसे एक मानवीय अनुभव के तौर पर नहीं देखेंगे, तब तक इसे स्क्रीन पर दिखाना ठीक नहीं है।'

PunjabKesari

करीना का मानना है कि सेक्स सीन कहानी के लिए जरूरी नहीं

करीना ने इस बारे में अपनी सोच को और स्पष्ट करते हुए कहा, 'मेरे लिए, यह जरूरी नहीं कि सेक्स सीन कहानी को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी हो। मैं पर्सनली महसूस करती हूं कि अगर कहानी में कोई इंटीमेट सीन नहीं है, तो कोई फर्क नहीं पड़ता। यह हमारी सोच का तरीका है और हमें सेक्स और सेक्सुएलिटी को एक सम्मानजनक तरीके से देखना होगा।' करीना ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी इन सीन को करने का प्रयास नहीं किया, क्योंकि वह हमेशा इस बात में सहज नहीं रही हैं।

PunjabKesari

फिल्म 'चमेली' में निभाया था सेक्स वर्कर का किरदार

करीना ने यह भी बताया कि हालांकि उन्होंने इंटीमेट सीन से परहेज किया है, लेकिन फिल्म 'चमेली' में उन्होंने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनका अभिनय काफी सराहा गया था, क्योंकि उन्होंने इस संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण किरदार को बहुत अच्छे से निभाया था।

PunjabKesari

करीना कपूर का वर्क फ्रंट 

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने हाल ही में फिल्म सिंघम अगेन में अभिनय किया है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और इसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में थे। करीना ने इस फिल्म में एक अहम भूमिका अदा की और उनके अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News