करीना कपूर खान स्टारर द बकिंघम मर्डर्स ने बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023  में दिखाया अपना जलवा

Monday, Oct 16, 2023-07:09 PM (IST)

करीना कपूर खान स्टारर हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स अपनी घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट की वजह बनी है। ये फिल्म अपनी थ्रिलिंग कहानी से दर्शकों को यकीनन सरप्राइज करने वाली है। लेकिन फिलहाल फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले हीं अपना जादू बिखेरने शुरू कर दिया है। जी हां, इस फिल्म को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में खूब सारा प्यार और स्टैंडिंग ओवेशन मिला है।

द बकिंघम मर्डर्स को प्रतिष्ठित बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए एक ऑफिशियल सिलेक्शन के रूप में अनाउंस किया गया था। जब ये फिल्म ग्लोबल प्लेटफार्म पर स्क्रीन की गई, तो ये एक यादगार छाप छोड़ गई और ऑडियंस ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस दौरान फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर हंसल मेहता भी मौजूद थे। फिल्म को रोमांचक कहानी और शानदार कलाकारों की टोली के साथ दर्शकों से जमकर प्यार और सराहना मिली, जिससे बड़े पर्दे पर फिल्म की रिलीज का इंतजार और बढ़ गया है।

द बकिंघम मर्डर्स एक रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है जो निस्संदेह इस फेस्टिव सीजन पर अपनी छाप छोड़ेगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News