बाॅलीवुड का घिनौना सच! सुशांत सिंह राजपूत की तरह कार्तिक आर्यन को हटाने की फिराक में इंडस्ट्री,सिंगर अमाल मलिक का खुलासा

Saturday, Jul 05, 2025-12:09 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के टैलेंट स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 में अपने बांद्रा वाले फ्लैट में सुसाइड किया था। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइट के बाद कई तरह की बातें सामने आईं थी जिनमें से एक थी एक्टर को बाॅलीवुड के कुछ लोग टारगेट कर रहे थे।

PunjabKesari

 

वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत के बाद इंडस्ट्री का अगला टारगेट एक्टर कार्तिक आर्यन हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि बॉलीवुड के फेमस सिंगर और कम्पोजर अमाल मलिक ने दावा किया है। जी हां, उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड कार्तिक आर्यन के साथ वही करने की कोशिश कर रहा है जो उसने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया था।

PunjabKesari

 

एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में अमाल ने बॉलीवुड के डार्क साइड के बारे में खुलकर बात की है। अमाल मलिक ने बॉलीवुड का चेहरा दिखाते हुए कहा- 'जनता इस इंडस्ट्री की असलियत अब अच्छी तरह से समझ चुकी है, इतनी अंधेरगर्दी है कि लोगों की लाइफ चली गई। सुशांत सिंह राजपूत नहीं हैंडल कर पाए...जो भी उनके साथ हुआ, कुछ इसे हत्या बताते हैं, कुछ इसे आत्महत्या कहते हैं। जो भी हो, आदमी तो चल गया ना।'

PunjabKesari

सिंगर यहीं पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- 'इस इंडस्ट्री ने ही कुछ किया है उनके माइंड पे या फिर उनकी आत्मा पर या लोगों ने साथ में उनको हतोत्साहित किया। इंडस्ट्री को लेकर ये बात खुलकर आई कि कॉमन मैन की सोच बॉलीवुड को लेकर बदल गई। लोगों ने उन्हें सुनाना शुरू किया कि ये लोग गंदे लोग हैं। मेरे फ्रेंड्स में से कुछ लोग जो बॉलीवुड से बिल्कुल कनेक्टेड नहीं हैं उन्होंने कहना शुरू किया कि इंडस्ट्री बहुत ही घटिया जगह है। मैंने कहा कि अब पता चल रहा है? हम तो बचपन से देख रहे हैं।'

PunjabKesari

सिंगर ने आगे कहा- 'पब्लिकली कभी इंडस्ट्री की इतनी बैंड नहीं बजी जितना सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने इनका सब सब छीन लिया। डिजर्विंग भी हैं, सब के सब इस डाउनफॉल के लायक हैं। अच्छे आदमी के साथ गलत हुआ। आज आप देखो, वही चीजें, इनडायेक्टली या डायरेक्टली कार्तिक आर्यन के साथ भी करते हैं ये लोग। वो भी उन्हीं प्रॉब्लम से जूझ के, डांस करते हुए निकला है, स्माइल करते हुए लेकिन उसके पीछे उसकी मम्मी, पापा सब साथ हैं, वो सपोर्ट करते हैं, गाइड करते हैं।'

PunjabKesari

उन्होंने कहा- 'कोई न्यूकमर है, उसने अपना काम किया है, उसको भी 100 लोग हटाने के फिराक में हैं। पावर प्ले करते हैं। सब कुछ करते हैं बड़े-बड़े प्रड्यूसर्स , एक्टर्स सब। सालों से लोगों को इतनी अच्छी दिख रही थी इंडस्ट्री, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार...अब उन्होंने सिनेमा के मैजिक पर यकीन करना बंद कर दिया। लोगों को लग रहा है कि घटिया लोग हैं और ये अब लगातार हो गया है...सुशांत सिंह के बाद। वो अब किसी भी स्टार किड को जब तक सब्जेक्ट अच्छी न हो देखेंगे ही नहीं...कहेंगे जा भाई, नहीं देखनी तेरी पिक्चर, दिखाते हैं तेरे को। उनलोगों को बॉलीवुड गाना भी नहीं सुनना।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News