Wedding Pictures: सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं कैटरीना कैफ, विक्की कौशल के हाथों में हाथ थाम लिए सात फेरे

Friday, Dec 10, 2021-08:32 AM (IST)

मुंबई: महीनों तक अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाकर रखने वाले बी-टाउन का सबसे चर्चित कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आखिरकार शादी के बंधन में बंध गया। विक्की-कैटरीना ने गुरुवार( 9 दिसंबर) को  राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले स्थिति होटल सिक्स सेंस फोर्ट में शादी रचाई है। कपल दोपहर 3 बजे हिंदू रीति रिवाज 7 वचन लेकर एक-दूजे का हो गया।

PunjabKesari

देर शाम जब दोनों एक्टर्स ने अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की तो हर कोई इस प्यारी सी जोड़ी को देखता रह गया। सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनी कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।उनका लुक किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लगा रहा था।

PunjabKesari

उनके लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक हर बात निराली थी। शादी में कैटरीना ने डिजाइनर सब्यसाची का मटका सिल्क का सुर्ख रेड लहंगा पहना था जिस पर फाइन टिल्ला वर्क और जरदोजी से कढ़ाई की गई थी।

PunjabKesari

उनकी चुनरी और साड़ी पर गोल्ड एंड सिल्वर थ्रेड से हाथ से काम किया गया था। कैटरीना ने अपनी शादी में जो ज्वैलरी पहनी थी उसमें 22 कैरेट के सोने में अनकट हीरे से जड़े गहने थे।

PunjabKesari

गले में हीरों से जड़ा चोकर हार,मांग टीका, बड़ी सी नथनी, हाथों में लगी मेहंदी,हार्ट शेप कलीरे,हाथों में बड़ी-बड़ी अंगूठियां  और चूड़े का साथ हेवी कंगन दुल्हन बनीं कैटरीना के लुक को चार-चांद लगा रहा था। उन्होंने अपने हाथों में कुंदन से जड़े हेवी कंगन पहने थे।  वहीं विक्की कौशल ने आइवरी सिल्क शेरवानी पहनी थी। 

PunjabKesari

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की इस शाही शादी के काफी चर्चे थे। दोनों ने अपनी शादी के दौरान फोटो और वीडियो लेने की मनाही रखी थी। ऐसे में जैसे ही इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की तो ये देखते ही देखते वायरल हो गईं।  
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News