CMA अवॉर्ड्स 2025 में छाईं Kelsea Ballerini, फ्रंट डीप नेक आउटफिट में खींचा सबका ध्यान
Thursday, Nov 20, 2025-05:49 PM (IST)
बॉलीवुड डेस्क. कंट्री म्यूजिक की स्टार केल्सी बैलेरिनी अक्सर अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करती हैं। हाल ही में फिर उनका कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला। दरअसल, हाल ही में Kelsea ने नैशविल, टेनेसी में आयोजित CMA अवॉर्ड्स 2025 में एंट्री की, जहां वो अपने बेहद हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज़ से महफ़िल लूटती दिखीं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान केल्सी रेड शिमरी आउटफिट में नजर आईं। गाउन की कटिंग और फ्लोइंग डिज़ाइन ने उनके स्टैचर को बेहद ग्रेसफुल लुक दिया।

फ्रंट इतना डीप था कि कट उनके मिडरिफ तक जा रहा था। ड्रेस में एक परफेक्ट बैलेंस था—बोल्डनेस और स्टाइल दोनों का। इस लुक को उन्होंने एक मजेदार तरीके से शोकेस किया।

इस आउटफिट में वह पूरे कॉन्फिडेंस और क्वर्की अंदाज़ में पोज देती दिखीं।

केल्सी बैलेरिनी की ये लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। फैशन एक्सपर्ट्स ने उनकी रेड थीम स्टाइलिंग को बेहद शानदार बताया।
