''केसरी 2''की सफलता की बीच अक्षय कुमार ने मुंबई में बेची अपनी प्रॉपर्टी, पांच साल बाद कमाया इतना मुनाफा

Tuesday, Apr 22, 2025-12:50 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म केसरी 2 को लेकर सुर्खियों में बने हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। फिल्म की सक्सेस के बीच हाल ही में अक्षय ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी बेच दी है, जिससे एक्टर को करोड़ों का मुनाफा हुआ है।
  
PunjabKesari

स्क्वायर यार्ड्स द्वारा प्राप्त प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक,  अक्षय कुमार ने मुंबई के प्राइम बिजनेस डिस्ट्रिक्ट लोअर परेल में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी बेची है, जिससे उन्हें 8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

अक्षय कुमार ने यह प्रॉपर्टी 2020 में 4.85 करोड़ रुपये में खरीदी था। ऐसे में इसे उन्होंने पांच साल बाद बेचकर 65 फीसदी मुनाफा कमाया है।

PunjabKesari

लोअर परेल में कई सेलेब्स की हैं प्रॉपर्टीज
बता दें कि प्रॉ प्रीमियम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स वन प्लेस लोढ़ा में स्थित अक्षय का ये ऑफिस 1,146 वर्ग फुट के कारपेट एरिया में फैला हुआ है। खरीदारों, विपुल शाह और कश्मीरा शाह को इस डील में दो कार पार्किंग स्पेस भी मिले हैं, जो ऑफिशियली 16 अप्रैल, 2025 को रजिस्टर्ड की गई थी।  30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस के साथ स्टांप ड्यूटी के रूप में 48 लाख रुपये का भुगतान किया गया था।

वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे सितारे भी नजर आए हैं। फिल्म को करण सिंह त्यागी ने निर्देशित किया है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News