फूला हुआ पेट, दर्द से बेहाल..अस्पताल से हरीश राय का वीडियो वायरल, अंतिम समय में बेहद तकलीफ में थे KGF एक्टर
Thursday, Nov 06, 2025-05:17 PM (IST)
मुंबई. कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हरीश राय अब हमारे बीच नहीं रहे। ‘ओम’ और ‘केजीएफ’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बनाने हरीश राय अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 63 वर्ष की आयु में गले के कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, अब हरीश राय के निधन के बाद उनके अंतिम समय के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देख उनके फैंस का कलेजा छलनी हो गया है।

थ्रोट कैंसर से जूझ रहे हरीश राय का इलाज बेंगलुरु के किडवाई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी में चल रहा था, जहां से उनके आखिरी वीडियो वायरल हुए हैं।
हरीश राय के नाम वाले इंस्टाग्राम अकांउट से शेयर किए गए वीडियो में एक्टर का दर्द साफ नजर आ रहा है और देखा जा सकता है कि वो अंतिम समय में कितनी दर्दनाक स्थिति में थे। उनका पेट काफी फूल गया था और वो कुछ भी बोल पाने और चल पाने की स्थिति में नहीं थे। उनका ये वीडियो देख उनके फैंस का दिल तड़प उठा है।
बता दें, हरीश राय पिछले कुछ वर्षों से थ्रॉट कैंसर से जूझ रहे थे, जो धीरे-धीरे उनके पेट तक फैल गया था। इलाज के बढ़ते खर्चों के कारण उनकी आर्थिक स्थिति कमजो रहो गई थी, जिसके बाद उन्होंने खुलकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। उस दौरान उन्होंने बताया था कि एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख है और हर साइकिल में तीन इंजेक्शन की जरूरत होती है। लगभग 63 दिनों की एक साइकिल का खर्च 10.5 लाख तक पहुंच जाता था। डॉक्टरों ने कुल सात साइकिल का कोर्स सुझाया था, जिसका खर्च करीब 70 लाख बताया गया था। उनकी इस अपील के बाद फिल्म इंडस्ट्री और आम लोगों ने आगे बढ़कर मदद की थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी एक्टर की हालथ बिगड़ती चली गई और उनका निधन हो गया।
हरीश राय का करियर
काम की बात करें तो अपने दो दशक लंबे करियर में हरीश ने न सिर्फ कन्नड़ बल्कि तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। उनकी फिल्में ‘समारा’, ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘जोडीहक्की’, ‘संजू वेड्स गीता’, ‘ओम’, ‘हेलो यमा’, ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।
