Khloe Kardashian ने शेयर की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें, बच्चों संग यूं जश्न मनाती नजर आईं एक्ट्रेस

Friday, Jan 02, 2026-05:51 PM (IST)

अमेरिका. पूरी दुनिया अब नववर्ष 2026 में एंट्री कर चुकी हैं। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। वहीं, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स न्यू ईयर पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स संग पार्टी और वेकेशन एंजॉय करते नजर आए। इसी बीच हॉलीवुड स्टार क्लो कार्दशियन ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
क्लो कार्दशियन ने नए साल पर अपने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो एल्बम शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई। इस एल्बम में क्लो अपनी बेटी ट्रू (7 साल) और बेटे टैटम (3 साल) के साथ मस्ती और पार्टी करती नजर आईं। 

PunjabKesari

तस्वीरों में क्लो अपने बच्चों को गले लगाए दिख रही हैं। कहीं वह बेटे टैटम को किस करती नजर आईं तो कहीं नए साल का स्वागत करते हुए ठहाके लगाती दिखाई दीं। वहीं, उनके बच्चे भी न्य ईयर सेलिब्रेशन को जमकर एंजॉय करते दिखे।

PunjabKesari
लुक की बात करें तो इस दौरान क्लो ब्लैक आउटफिट के साथ बालों में फरी कैप लगाए बेहद गॉर्जियस लगीं। कई तस्वीरों में वह क्रीम कलर का फ्री कोट भी पहने नजर आई और बच्चों संग पोज देती बेहद हसीन लगीं।

PunjabKesari
मां और बच्चों के बीच का प्यार और अपनापन इन तस्वीरों में साफ झलक रहा था, जिसे देख उनके फैंस भी खुशी से झूम उठे और उनकी तस्वीरों की खूब तारीफ कर रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News