समुद्र किनारे साटन ड्रेस में  Khloe Kardashian का ग्लैमरस फोटोशूट, सिर पर फूलों का टियारा सजाए दिखीं बेहद खूबसूरत

Thursday, Nov 06, 2025-05:43 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड स्टार Khloe Kardashian ने हाल ही में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसके बाद वो काफी चर्चा में है। इस लॉन्च के साथ एक्ट्रेस ने गजब फोटोशूट भी करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस क्लो की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari


परफ्यूम “Almost Always” के प्रमोशन के लिए क्लो ने बेहद खूबसूरत फोटोशूट कराया है। इसमें वह लाइट लैवेंडर कलर की साटन ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसकी डीप नेकलाइन उनके लुक को बेहद ग्लैमरस बनाती है।

PunjabKesari

सिर पर  फूलों का टियारा पहने, समुद्र तट पर खड़ी क्लो के बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया गया है। अपनी खूबसूरत के साथ ही एक्ट्रेस अपने कातिलाना अंदाज से भी फैंस को दीवाना बना रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

41 साल की रियलिटी टीवी स्टार ने People मैगज़ीन से बातचीत में बताया कि यह प्रोडक्ट उनके जीवन के नए अध्याय की शुरुआत से जुड़ा है। क्लो ने कहा, “मैं बहुत सोच-समझकर अपने 40s में ऐसे कदम रखना चाहती थी, जहां मैं उन चीज़ों को पीछे छोड़ दूं जो मेरे काम की नहीं थीं। मेरे ऊपर बहुत सारी बातें, शर्म, पुरानी गलतियाँ और ऐसे बोझ थे जिनकी अब ज़रूरत नहीं थी। मैं खुद से पूछती थी — ‘क्यों इन्हें ढो रही हूं?’”
उन्होंने कहा कि यह नया प्रोडक्ट उनके लिए केवल एक फ्रेगरेंस नहीं है, बल्कि आत्ममुक्ति और आत्मस्वीकार का प्रतीक है।

 

PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए