''बिग बॉस 19'' के लिए खुशी मुखर्जी को मिला ऑफर, क्या सलमान के शो में अपनी ड्रेसिंग से मचाएंगी तहलका?
Thursday, Jul 03, 2025-02:43 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 19 भले ही अभी शुरू होने में कुछ हफ्ते दूर हो, लेकिन शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता अभी से चरम पर है। शो में कौन-कौन से सेलेब्रिटीज नजर आएंगे, इसे लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है। इसी बीच एक ऐसा नाम सामने आया है जिसने सबका ध्यान खींचा है। तो बता दें, ये कोई और नहीं, बल्कि अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होने वाली खुशी मुखर्जी हैं।
बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच की गईं खुशी मुखर्जी
‘बिग बॉस ताजा खबर’ नामक एक फैन पेज ने हाल ही में खुलासा किया कि बिग बॉस 19 के मेकर्स ने खुशी मुखर्जी को शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि खुशी ने इस ऑफर को स्वीकार किया है या नहीं। अभी तक चैनल या प्रोडक्शन टीम की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कौन है खुशी मुखर्जी?
खुशी मुखर्जी, जो पहले कई रियलिटी शोज़ और वेब सीरीज़ में नजर आ चुकी हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और अतरंगी फैशन की वजह से सुर्खियों में हैं। उनके आउटफिट्स को लेकर सोशल मीडिया पर न सिर्फ आम लोग बल्कि कई सेलेब्स भी उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं। फलक नाज़, शिव ठाकरे और जरीन खान जैसे चर्चित सितारों ने खुशी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कंटेंट से युवाओं पर गलत असर पड़ता है और सरकार को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए।