बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे पर किम कार्दशियन ने गिफ्ट की Tesla Cybertruck, कीमत सुन घूम जाएगा सिर

Friday, Dec 27, 2024-06:05 PM (IST)

मुंबई.  अमेरिकी सेलेब्रिटी किम कार्दशियन, जो अपने फैशन और लाइफस्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं, हाल ही में एक खास वजह से चर्चा में आ गई हैं। किम ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और बिजनेस पार्टनर ट्रेसी रोमुलस को उनके बर्थडे पर एक Tesla Cybertruck गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत सुन लोगों का दिमाग सन्न हो रहा है।


View this post on Instagram

A post shared by IM A FAN PAGE 🤍 (@kardashvideooo)

किम कार्दशियन ने अपनी फ्रेंड को जो ट्रक गिफ्ट किया है, उसकी कीमत 100,000 डॉलर है। भारत करंसी की बात करें तो यह लगभग 85,51,595 रुपये है।
इसका नाम साइबरट्रक है, लेक‍िन ये एक कार है, जिसे ट्रक में भी बदल सकते हैं।


बता दें, किम कार्दशियन यूं तो अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन अब वह दोस्त को महंगी गाड़ी गिफ्ट करने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News